News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज पांवटा साहिब के वाई-पॉइट में स्थित वीआईपी रिजॉर्ट के सञ्चालन को पुनः शुरू करने की अनुमति दी है।
उन्होंने बताया कि वीआईपी रिजॉर्ट में कोई नया कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आया है तथा रिसोर्ट के मालिक और स्टाफ की रिपोर्ट भी नेगेटिव आईं हैं इसलिए वीआईपी रिजॉर्ट, वाई-पॉइट के सञ्चालन को पुनः शुरू करने की अनुमति दी गई है लेकिन रिसोर्ट प्रबंधन को प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के साथ-साथ पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा पूर्व में जारी मानक सञ्चालन प्रक्रिया का पालन करना होगा।
यह उल्लेखनीय है की अहमदाबाद से पांवटा साहिब आया व्यक्ति तिरुपति मेडिकेयर, कम्पनी सूरजपुर (पांवटा साहिब) में कार्यरत था तथा यमुना बैरियर पर मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद डॉक्टर की सलाह पर उसे संस्थागत क्वारन्टाइन के लिए कहा गया था। लेकिन व्यक्ति संस्थागत क्वारन्टाइन जाने की बजाय, वीआईपी रिसॉर्ट यमुना पॉइंट में रूका था। इस रिसॉर्ट को प्रशासन द्वारा पेड इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर के रूप में घोषित नहीं किया था, जिसके चलते रिसॉर्ट को सील कर दिया गया था।
Recent Comments