News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपनिरीक्षक एवं अतिरिक्त थाना प्रभारी पांवटा राजेश पाल की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई। टीम को मैनकाइंड फैक्टरी के समीप गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सुरजीत सिंह निवासी किशनपुरा, तहसील पांवटा साहिब नाजायज शराब बेचने का धंधा करता है। रेड करने पर सुरजीत सिंह के मकान के कमरे में 2 कैनियों से 5-5 लीटर नाजायज शराब बरामद हुईं। इस मामले की तफ्तीश कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक, अतिरिक्त प्रभारी थाना राजेश पाल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की जांच की जा रही है।
उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी सुरजीत के कब्जे में अवैध शराब बरामद हुई है। बिना किसी लाइसेंस और परमिट के शराब रखना जुर्म है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
Recent Comments