News portals सबकी खबर( शिमला )
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होटलों को खोलने से पहले क्लस्टर स्तर पर होटल स्टाफ की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। सरकार की ओर से होटलों के संचालन के लिए जारी की गई (एसओपी) मानक संचालन प्रक्रिया का अध्ययन करने और इसे लागू करने के लिए टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन ने 3 सदस्य कमेटी गठित की है। यह कमेटी मानक संचालन प्रक्रिया के आधार पर शहर के सभी होटल संचालकों का मार्गदर्शन करेगी ताकि आने वाले विंटर टूरिस्ट सीजन के लिए होटलों को तैयार किया जा सके।
टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंदर सेठ ने बताया कि शिमला शहर के होटलों को अलग-अलग क्लस्टर में बांटा जा रहा है। क्लस्टर आधार पर सबसे पहले होटलों के प्रबंधकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद होटल के पूरे स्टाफ को भी ट्रेंड किया जाएगा। कोरोना संकट के बीच होटलों के मालिकों के लिए एसोसिएशन की ओर से ओबरॉय ग्रुप के सहयोग से पहले ही ट्रेनिंग आयोजित की जा चुकी है। एसोसिएशन का उद्देश्य है कि कोरोना काल में सभी सावधानियों और नियमों का पालन करते हुए होटलों का संचालन शुरू हो, भले ही इसमें कितना भी समय क्यों न लगे। सरकार की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए होटलों में पोस्टर लगाए जाएंगे।
शुरुआत में होटलों के कुछ कमरों को ही सैलानियों के लिए खोला जाएगा। एसोसिएशन विचार कर रही है कि शुरुआत में हिमाचल के स्थानीय लोगों के लिए ही होटलों के कमरे उपलब्ध करवाए जाएं और इसके बाद स्थिति सामान्य होने पर बाहरी राज्यों के सैलानियों को कमरे उपलब्ध करवाए जाएं। मानक संचालन प्रक्त्रिस्या में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप जब होटल तैयार हो जाएंगे तो पर्यटन विभाग से होटलों का निरीक्षण करवाया जाएगा और सरकार की अनुमति के बाद ही होटलों का संचालन शुरू होगा।
Recent Comments