News portals सबकी खबर
कोरोना के चलते हिमाचल के कई जिलों में शिक्षक और गैर शिक्षक कोरोना ड्यूटी में डटे हुए हैं। चंबा जिले में करीब 1500 शिक्षक कोरोना महामारी के बीच सेवाएं दे रहे हैं। अधिकतर शिक्षक जहां निगरानी समिति में ड्यूटी दे रहे हैं तो वहीं, जिले के प्रवेश द्वारों पर भी जुटे हुए हैं। स्कूल बंद होने के बाद शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना काल में लगाई गई है। जिससे की वह खली समय में काम कर सके | कांगड़ा में कोरोना ड्यूटी के दौरान शिक्षा विभाग से 125 के करीब शिक्षक और गैर शिक्षक विभिन्न क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इस दौरान उपमंडल पालमपुर में सबसे ज्यादा 45 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
आने वाले दो-तीन दिन में कोरोना ड्यूटी देने वाली शिक्षकों का आंकड़ा बढ़ेगा। आगामी एक-दो दिन में कोरोना ड्यूटी निभा रहे शिक्षकों की संख्या में इजाफा होगा। ग्रामीण राजस्व अधिकारियों (पटवारी) को ड्यूटी से हटाया जा रहा है। इनके स्थान पर शिक्षकों की ड्यूटी ली जाएगी। ऊना में 50 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कुल्लू जिले में 58 शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा बिलासपुर के स्वारघाट बैरियर पर 10 अध्यापक ड्यूटी दे रहे हैं।
Recent Comments