News portals सबकी खबर( शिमला )
हिमाचल में लंबे समय से कालेज फाइनल ईयर की परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। यूजीसी ने कालेज परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। यूजीसी ने नई गाइडलाइन में साफ किया है कि सभी राज्य कालेजों में फाइनल ईयर की फाइनल परीक्षा सितंबर के अंत तक करवाई जाये ताकि छात्रों को दूसरे संस्थानों में जाकर पीजी कक्षाओं में दाखिले लेने हो, तो उसमें कोई भी बाधा उत्पन्न न हो। यूजीसी ने विशेषज्ञ समिति के सुझाव के बाद ही परीक्षाओं को लेकर यह फैसला लिया है। प्रदेश शिक्षा विभाग के पास भी यूजीसी की गाइडलाइन की कॉपी पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को नई गाइडलाइन को देखते हुए कालेज फाइनल परीक्षाओं के तहत प्रोपोजल भेजा है। ऐसे में अगर सरकार विभाग के इस प्रोपोजल को मंजूरी देती है, तो कालेज फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं सिंतबर अंत तक हो जाएंगी। यूजीसी की गाइडलाइन में साफ किया गया है कि टर्मिनल सेमेस्टर अंतिम वर्ष के छात्रों के वैश्विक स्तर पर अकादमिक और करियर की प्रगति से संबधित दूरगामी हितों की रक्षा करने के लिए संस्थानों को सिंतबर के अंत तक परीक्षाओं को करवाना आवश्यक है। यूजीसी की गाइडलाइन में बताया गया है कि अंतिम वर्ष के छात्र, जिनका बैगलॉग है, उनका ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर मूल्यांकन किया जाना आवश्यक है। गाइडलाइन में कहा गया है
कि किसी कारणवश अंतिम सेमेस्टर का कोई विद्यार्थी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाता है, तो उसे इस तरह के पाठ्यक्रम विशेष परीक्षाओं का मौका तय समय पर दिया जाना भी अनिवार्य है। शिक्षा विभाग के पास पहुंची यूजीसी की अंतिम गाइडलाइन में कहा गया है कि यह प्रावधान केवल शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के लिए ही लागू होगा। इसके साथ ही फर्स्ट व सेकेंड ईयर के छात्रों की परीक्षा पर अभी कोई भी नया फैसला न लेते हुए यूजीसी ने पुराने आदेशों को ही लागू किया है। गौर हो कि प्रदेश सरकार कालेज परीक्षा को लेकर यूजीसी की गाइडलाइन का ही इंतजार कर रही थी। अब जब यूजीसी ने गाइडलाइन जारी की है |
Recent Comments