News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश की बल्ह घाटी के बैहना व कुम्मी पंचायतों में प्रशासन ने 340 बीघा जगह फाइनल की है। इसके लिए जिला प्रशासन ने पंचायत प्रधानों को एनओसी व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है। प्रशासन ने बैहना में 317 बीघा और कुम्मी पंचायत के घट्टा में 23 बीघा जमीन का चयन किया है। बैहना में गत वर्ष नवंबर में जिला प्रशासन व एनडीआरएफ के आईजी, डीआईजी सहित अन्य अधिकारियों ने मुआयना किया था। यहां से एनएच फोरलेन साथ में है। भविष्य में रेलवे के लिए भी यहीं जगह चिह्नित की है।
यहां से एनडीआरएफ को जल्दी मूवमेंट व क्विक रिएक्शन के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुविधा है। इधर बैहना पंचायत की प्रधान कमला चंदेल ने बताया कि बैहना व कुम्मी पंचायतों में एनडीआरएफ बटालियन के लिए जमीन को लेकर एडीएम के साथ बैठक हुई है, जिसमें दोनों पंचायतों से एनओसी मांगी गई है। बता दे की मंडी जिला के थलौट में वर्ष 2014 में व्यास नदी में हैदराबाद इंजीनियरिंग कॉलेज के 24 छात्र बह गए थे, जिनकी तलाश में कई दिक्कतें आईं थीं। इस हादसे में सभी 24 छात्र मृत मिले थे। रेस्क्यू अभियान लगभग 20 दिन चला था। इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने केंद्र से प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जिले में एनडीआरएफ बटालियन मुहैया करवाने की मांग की थी।
Recent Comments