News portals सबकी खबर
हिमाचल मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि हिमाचल में 15 जुलाई तक मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। इस दौरान राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में गर्जन के साथ झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और चंबा में अगामी तीन दिन तक बहुत भारी बारिश होगी। मैदानी इलाकों में भी 11 व 12 जुलाई को बहुत भारी बारिश होगी। इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में गुरूवार को दिन के समय मौसम साफ बना रहा।
धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से नौ डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है। भुंतर के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा नौ डिग्री का उछाल आया है। इसके अलावा केलांग में सात, सुंदरनगर व सोलन में छह, कल्पा में पांच, ऊना में चार और शिमला में तीन डिग्री तक पारा चढ़ा है। बिलासपुर व हमीरपुर के तापमान में बुधवार के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।
Recent Comments