News portals सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिये। जिनमें मुख्य रूप से शिक्षण संस्थानों पर फैसला लिया गया। कैबिनेट में तय हुआ कि 13 जुलाई से 11वीं से ऊपरी कक्षा के दाखिले शुरू होंगे। यानी 11वीं से ऊपरी क्लासिस के लिए एडमिशन शुरू हो जाएगा। जिन कॉलेज के छात्रों के फाइनल ईयर के पेपर या पीजी डिग्री के फाइनल ईयर के एग्ज़ाम होने हैं, वे 16 अगस्त के बाद होंगे। बाकी सेंकड और फर्स्ट ईयर को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरकारी स्कूलों में 13 जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी औऱ शिक्षक घर से ही बच्चों को पढ़ाएंगे। 12 जुलाई तक प्रदेश में छुट्टियों की बात कही गई है। बैठक में 7,852 एमटीएस वर्कर की भर्ती शिक्षा विभाग में होने का फैसला भी लिया गया। जलवाहक की पोस्ट की जगह एमटीएस रखें जाएंगे।
Recent Comments