News portals सबकी खबर( सोलन )
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शुक्रवार को भी कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां आज 16 नए मामले आये हैं जिनमें से 9 सोलन शहर से व 3 परवाणू 4 नालागढ़ से शामिल हैं। उक्त 9 संक्रमित टैंक रोड़, देउघाट व शामति से शामिल हैं। जिनमें दो पुलिकर्मी भी शामिल हैं। बता दें कि गुरुवार को कोरोना के एक साथ 33 मामले सामने आए थे। इनमें से 29 मामले टेक्सटाइल मील के शामिल हैं। इनके साथ 16 आज के मामले जोड़ कर देखा जाए तो 24 घंटे में 49 आंकड़ा हैं। जो आंकड़ा प्रदेश में अब तक का सबसे अधिक है।
बता दें कि आज के नए मामलों में पांच साल के बच्चे से लेकर 55 साल के व्यक्ति तक शामिल हैं। राहत की बात यह है कि इन मे से अधिक होम क्वॉरेंटाइन में है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन सबकी ट्रैवल हिस्ट्री पता करने में लगे हैं।बताया जा रहा है कि इन मे से अधिक दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहा है। और उनकी ट्रेवेल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है |
Recent Comments