News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कोरोना महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा द्वार पर अपनी बेहतरीन सेवा देने वाले जिला सिरमौर की पुलिस टीम कोरोना वारियर्स को कई संगठन अभी तक समानित कर चुकी है जिनमे से एक अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन राष्ट्रीय दिल्ली की टीम ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया। जिसमें एसएचओ पांवटा समेत 4 पुलिस कर्मियों को बेहतर सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया है। इस संगठन ने देश के हर राज्य व जिला में जाकर कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया जा रहा। शनिवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की टीम पांवटा साहिब पहुंची। राज्य सीमाओ पर बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।
वही शनिवार को अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप डोबरियाल की टीम पांवटा पहुंची। टीम में प्रदीप डोबरियाल राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीरज शर्मा राष्ट्रीय इकाई के सदस्य, जितेंद्र सिंह चौहान हिमाचल प्रभारी क्राइम कॉंट्रोल रेसर्स व विवेक कुमार शामिल रहे। केराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप डोबरियाल ने कहा शनिवार को कोरोना वारियर्स एसएचओ पांवटा साहिब संजय शर्मा, मुख्य आरक्षी कृष्ण भंडारी, मुख्य आरक्षी भूपिंदर सिंह व मुख्य आरक्षी अरुण शर्मा को किया सम्मनित
Recent Comments