News portals सबकी खबर
हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में सोमवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को बारहवीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यमों से दाखिले देने के आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार से कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रिंसिपल सहित अनिवार्य स्टाफ को आना पड़ेगा। निदेशालय ने फर्स्ट और सेकेंड के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में रोल ऑन आधार पर दाखिले देने को भी मंजूरी दे दी है। फर्स्ट ईयर में दाखिलों का 31 जुलाई तक पंजीकरण किया जाएगा |
अगर कोई विद्यार्थी 31 जुलाई तक किन्हीं कारणों से दाखिले नहीं करवा सकेंगे तो उन्हें अगस्त में भी दाखिले दे दिए जाएंगे उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को दाखिलों की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यमों से ही पूरा करने को कहा है।फर्स्ट ईयर में दाखिलों का 31 जुलाई तक पंजीकरण किया जाएगासीबीएसई का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं होने के चलते यह फैसला लिया गया है। राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड और आईसीएसई के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में सीबीएसई के परिणाम निकलने के बाद ही फर्स्ट ईयर में मेरिट तय करने के बाद दाखिलों को कंफर्म किया जाएगा।कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया बेशक ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी लेकिन, स्टाफ के आने के चलते शिक्षा निदेशालय ने प्रिंसिपलों को थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर का इंतजाम करने को कहा है।
Recent Comments