News portals सबकी खबर
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत कोटला स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किए गए उद्योग कर्मी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। यह उद्योग कर्मी झाड़माजरी स्थित उद्योग में कार्यरत था और 11 जुलाई को ओडिशा से बिना पास बद्दी आया था। इसके बाद उसे कोटला स्थित सेंट ल्यूकस स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया था। उसके बाद सोमवार सुबह यह व्यकित क्वारंटाइन सेंटर के बाथरूम में संदिग्ध हालात में मृत मिला। प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तो अफरा-तफरी मच गई, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा गया है। मृतक का कोविड टेस्ट भी किया जाएगा। क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने हरकत में आते हुए न्यायिक जांच के भी आदेश दे दिए हैं।
एडीसी सोलन 15 दिन के भीतर पूरे मामले की पड़ताल कर रिपोर्ट सौंपेंगे। मृतक झाड़माजरी स्थित उद्योग का कर्मचारी है। लॉकडाउन के दौरान घर चला गया था और 11 जुलाई को वापस ड्यूटी ज्वाइन करने आया था। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने पर पता चला है कि वह नौ जुलाई को रेल द्वारा कटक से अंबाला तक आया और उसके बाद 11 जुलाई को बद्दी बैरियर पर पहुंचा। जिला दंडाधिकारी सोलन ने इस मामले में एसडीएम नालागढ़ से मिली प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। एडीसी सोलन विवेक चंदेल इस मामले की जांच करेंगे, जांच के दौरान मौत के कारणों की पड़ताल की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नालागढ़ भेज दिया गया है। डीएसपी बद्दी नवदीप ने बताया कि बद्दी के कोटला में क्वारंटाइन किए गया ओडिशा निवासी व्यक्ति बाथरूम में मृत मिला है।
Recent Comments