News portals सबकी खबर
देश में कोरोना वायरस संक्रमण सोमवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा नौ लाख से पार हो गया। वहीं 23707 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोविड-19 इंडिया डॉट ओआरजी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 29,106 नए मरीज मिले, जो पहले से 1349 ज्यादा हैं। वहीं 500 मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई। एक दिन में 18198 मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार देर रात तक 24746 नए पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके थे, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा नौ लाख से पार यानी 9,04,213 तक पहुंच गया।
520 और संक्रमित कोरोना से जंग हार गए। अब तक 23707 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, 15301 मरीजों ने सोमवार को कोरोना को मात दे दी। अब तक 569730 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। देश में अभी भी 310392 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28 हजार 637 नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है। महाराष्ट्र में सोमवार को 6,497 नए मरीज मिले और 193 लोगों की मौत हुई।
Recent Comments