News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 33 नए मामले सामने आए हैं। जिस में सबसे जायदा मामले जिला बिलासपुर से 11 मामले और सोलन मे 9 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।बता दें कि सिरमौर से 1, किन्नौर से 1, कुल्लू से 6, सोलंन से 9, चम्बा से 3, ऊना से 2, मंडी से 1 व बिलासपुर से 11 सर्वाधिक कोरोना संक्रमित सामने आये है। इस प्रकार प्रदेश में कुल 1342 मामले कोरोना संक्रमित हैं। जिसमें 352 एक्टिव मामले हैं। हालांकि 966 ब्यक्ति ठीक भी हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में पहले केवल दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से कोरोना संक्रमित व्यक्ति आ रहे थे। लेकिन अब प्रवासी मजदूरों ने मुश्किलें खड़ी कर दी है। अब वह भी उद्योगों में काम करने के लिए बाहरी राज्यों से आ रहे हैं। बुधवार को जिला बिलासपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में सात व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे तथा सायं कालीन तक तीन व्यक्ति और उसी उद्योग में कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। याद रहें कि कुछ दिन पहले बद्दी-बरोटीवाला के उद्योगों में भी मजदूरों की संख्या बढ़ी है। और यह प्रदेश के लिए काफी चिंता जनक है
Recent Comments