News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में चल रहे अवैध खनन को लेकर माइनिंग विभाग के एमओ शुरेश भारद्वाज की टीम हर दिन छापेमारी कर रहे हैं । अवैध खनन पर माइनिंग विभाग की टीम लगातार शिकंजा कस रही है। पिछले कुछ समय में क्षेत्र में जहां सड़क पर अवैध भवन निर्माण सामग्री लेकर जाते हुए ट्रक व ट्रैक्टर पकड़े जा चुके हैं,
वहीं अब माइनिंग विभाग के एमओ सुरेश भारद्वाज की टीम ने मानपुर देवड़ा ओर खोड़ो वाला में दबिश देकर अवैध खनन ले जा रहे दो ट्रैक्टर को पकड़ा है। जिनमें से एक ट्रैक्टर का 5000 हजार जुर्माना भी वसूला गया है।वही दूसरे ट्रैक्टर को कंपाउंड किया गया है । माइनिंग विभाग की दूसरी छापेमारी खोड़ोवाला में भी की गई जहाँ पर एमओ शुरेश भारद्वाज की टीम ने अवैध रूप से जमा की गई रेत के स्टॉक को सील कर दिया गया है ।
जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग के एमओ भारद्वाज की टीम माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम शर्मा ,खनी रक्षक अनुज , खनी रक्षक विकेश को गुप्त सूचना मिली कि मानपुर देवड़ा और खोड़ोवाला में अवैध खनन चल रहा है। सूचना मिलते ही टीम हरकत में आई और उक्त जगह में दबिश दी। उधर, एकाएक माइनिंग विभाग की टीम की दबिश के बाद खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया है।
उधर माइनिंग विभाग के उच्च अधिकारी एमओ सुरेश भारद्वाज ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा । उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में चलने वाले अवैध खनन को जड़ से बंद किया जाएगा । इसके लिए उनकी टीम हर समय जगह जगह पर छापेमारी कर रही है । उन्होंने कहा कि पिछले कल उन्होंने टीम के साथ मानपुर देवड़ा में दो ट्रैक्टर को मोके पर ही पकड़ा है । वही खोड़ोवाला में अवैध रूप से स्टॉक किए गए रेट को सील कर दिया है।
Recent Comments