News portals-सबकी खबर(कफोटा)
गिरीपार क्षेत्र के गांव टटियाना में तेंदुए का आतंक , 11 वर्षीय गोविंद शर्मा ने भयानक तेंदुए के जबड़े से छुड़ाया दो साल की छोटी बछड़ी, कुछ दिन पहले भी दिन दहाड़े तेंदुआ पहुँचा था घर के छत पर,शोशल मीडिया में लोग कर रहे छोटे बच्चे के हौसले की प्रशंसा ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव टटियाना के निकट बट्राला बास के पास दिनदिहाड़े खतरनाक तेंदुए ने जंगल के निकट घर के समीप छोटी बछड़ी को अपना शिकार बनाने की कोशिश कि थी लेकिन अचानक शोर की आवाज सुनकर 11 वर्षीय गोविंद शर्मा ने घर के बाहर जाकर देख की घर से थोड़ी दूर खेत पर छोटी सी बछड़ी छटपटा रही थी । तभी गोविंद शर्मा खेत के पास गया तो देखा कि तेंदुए ने अपने जबड़े में छोटी बछड़ी को जकड़े हुए है ।
तभी गोविंद शर्मा ने तेंदुए पर पत्थरों से प्रहार किया तब जाकर तेंदुए के जबड़े से छोटी बछड़ी को छुडा , बछड़ी को छोड़ने के बाद तेंदुआ फिर वही निकट छुपा रहा जिसको कि पड़ोसी ने देखा और गोविंद के परिजनों को इसकी सूचना दी। तब जाकर गोविंद का बड़ा भाई मुकेश शर्मा मौके पर पहुंचे तब उन्होंने छिपे तेंदुए को वहां से भगाया । यह घटना घटना आज सुबह 11:00 बजे कि हे । वही मुकेश शर्मा ने बताया कि 12 दिन पहले भी तेंदुआ घर के छत पर घूमता नजर आया था ऐसे में यहां पर किसी खतरे से खाली नहीं है । वही टटियाना गांव के 11 वर्षीय गोविंद शर्मा की शोशल मीडिया में बहादुरी की खूब प्रशंसा हो रही है ।
उधर,कफोटा आरओ महेंद्र सिंह ने बताया कि जंगल के साथ लगते क्षेत्र में तेंदुए आ सकता है ऐसे में उन्होंने जगंल के साथ लगते क्षेत्र में रहने वाले लोगो से आग्रह किया है कि यदि तेंदुआ उनके घर के निकट आता है तो रात के समय घर के नजदीक गड्ढा खोदकर उसमें लकड़ी चलाएं ताकि तेंदुआ धुंए की मूषक से उस इलाके से भाग सके । उन्होंने बताया कि तेंदुआ धुंए की मूषक से घर के नजदीक नही आता है ।
Recent Comments