News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में भले ही कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन स्वास्थ्य महकमे की टीमें हर जगह एहतियातन पूरी तरह से डटी हुई हैं। हमीरपुर बस अड्डे पर यात्रियों की प्रतिदिन थर्मल स्कैनिंग हो रही है।यह पर हर आने जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है इसके लिए मेडिकल टीम पूरी मुस्तैदी से बस अड्डे पर तैनात है। मेडिकल टीम की मदद के लिए दो महिला पुलिस कर्मचारी भी तैनात हैं। आपको बता दें कि हमीरपुर बस अड्डे से इन दिनों कऱीब 50 सरकारी बसें विभिन्न रूट पर चल रही हैं। बस अड्डे में प्रवेश करने वाले हर यात्री को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने और काउंटर पर पहुंचते ही सबसे पहले सैनिटाइज करने की हिदायत दी जा रही है।
हमीरपुर बस अड्डे में दो काउंटर बनाए गए हैं। इसमें प्रशासन की ओर से चिकित्सक की टीम हर आने जाने वालों की थर्मल स्कैनिग से जांच की जा रही है। हमीरपुर बस अड्डे पर ड्यूटी निभा रहे मेडिकल अफि़सर डाक्टर विवेक शर्मा ने बताया कि हमीरपुर बस अड्डे पर लगातार यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। जिस यात्री का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाता है उसका रिकार्ड बनाकर अस्पताल जाकर इलाज करवाने की सलाह दी जा रही है।नियमो का पालन करने की तथा सावधानी बरतने को कहा जा रहा है
Recent Comments