News portals सबकी खबर (नाहन )
जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार शाम मोहल्ला गोविंदगढ़ में कोरोना विस्फोट हुआ है। सोलन के बाद अब सिरमौर में एक साथ इतने मामलों का यह पहला मौका हैं। शहर के बीचोबीच इतने मामले आने से लोगो में दहशत का माहौल है।
बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने आज 185 सैम्पल टेस्ट किये थे जिनमें 169 सैम्पल नेगेटिव व 6 सैम्पल रिपीट व 10 पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में 5 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल हैं जिनकी उम्र 9 साल से लेकर 55 साल तक की है।
उधर पुष्टि करते हुए जिलाधीश डाॅ. आर के परुथी ने कहा कि इन लोगों ने एक शादी समारोह में हिस्सा लिया था। यह शादी जुलाई के पहले सप्ताह में हुई थी। उपायुक्त ने बताया कि तमाम संक्रमितों को त्रिलोकपुर कोविड केयर सैंटर शिफ्ट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सिरमौर में अधिकांश मामलों की ट्रैवल हिस्ट्री बाहरी राज्यों से जुड़ी है। साथ ही सक्रिय मामलों का आंकड़ा अब बढ़कर 18 हो गया है। 33 संक्रमितों ने कोरोना को हराने में भी सफलता पाई है।
Recent Comments