News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
केंद्र सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं को मुफ्त अल्ट्रासाउंड सुविधा प्रदान की है। लेकिन सिविल अस्पताल पावंटा में वर्ष 2017 से रेडियोलॉजिस्ट के पद खाली होने के कारण अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटका है। जिससे पावंटा व शिलाई क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं को निजी क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड को करवाना पड़ रहा है। वही पांवटा भाजपा विधयाक सुखराम चोधरी द्वारा मुलभुत सुविधाए अस्पताल में अभी तक उपलब्ध नही करा पाए है | लोगो को झूटे आश्वासनों के सिवा कुछ नही मिला है |
जिला सिरमौर के पावंटा, शिलाईं, नाहन व रेणुकाजी की गर्भवती महिलाओं को सरकार की मुफ्त अल्ट्रासाउंड सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। स्त्री रोग विशेषज्ञ रोज दर्जनों गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने की सलाह दे रहे हैं।
स्थानीय निवासी प्रदीप चौहान, भरत ठाकुर, यशपाल राणा, दिनेश शर्मा, मनप्रीत सिंह, रंजना, सुरेश तोमर , विमला देवी व सुनीता देवी का कहना है कि 4 वर्षों से भी रेडियोलॉजिस्ट पद नहीं भरा जा सका है। उधर, सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने कहा कि पावंटा अस्पताल से इस तरह की समस्या की शिकायतें आती हैं। प्रदेश सरकार व विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।
Recent Comments