News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले आए हैं, जिसके साथ कुल पीडि़तों की संख्या 1400 से पार होते हुए 1420 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा दस मामले सिरमौर में सामने आए हैं, जबकि चंबा में सात, शिमला में छह, कुल्लू में पांच, सोलन में चार, कांगड़ा, ऊना और किन्नौर में तीन-तीन, जबकि मंडी में दो नए संक्रमित मिले हैं। सिरमौर जिला में मिले दस संक्रमित हाल ही में पॉजिटिव निकली नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले की गर्भवती महिला के संपर्क में आए हुए लोग हैं। उधर, चंबा में मिले सात मरीजों में एक महिला डाक्टर और चार पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसमें दिल्ली से लौटी चंबा साइबर क्राइम टीम के चार पुलिस जवान हैं। इसके अलावा किर्गिस्तान से लौटे चंबा के जंसाली मोहल्ले के दो युवक भी कोरोना पीडि़त पाए गए हैं।
डलहौजी के कोविड अस्पताल में संक्रमितों का उपचार कर रही 28 वर्ष की महिला डाक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गई है। एक चौंकाने वाला मामला करसोग के सहोट गांव में सामने आया है, जहां दिल्ली से लौटे समूचे परिवार की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई है, लेकिन उनकी दो साल की बच्ची संक्रमित पाई गई है। शिमला जिला में आए कोरोना के छह नए मामलों में एक आईटीबीपी का जवान शामिल है। इसके अलावा शिमला पहुंचे कोरोना पॉजिटिव कश्मीरी युवक के संपर्क में आए चार मजूदर भी कोविड-19 के मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा एक ट्रक ड्राइवर का रेंडमली सैंपल लिया गया था, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर, किन्नौर जिला में आईटीबीपी जवान समेत तीन लोग कोरोना पीडि़त पाए गए हैं। इसके अलावा कुल्लू जिला के आनी में पांच नए कोरेना के मामले सामने आए हैं। इनमें चार सेब के कारोबारी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से सेब व्यवसाय के लिए आनी पहुंचे उत्तर प्रदेश के 49 वर्षीय तथा 35 साल के व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा बिहार से पहुंचे 31 साल तथा 30 साल के दो कारोबारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके अतिरिक्त पंचकूला से वापस जिला लौटी 29 वर्षीय महिला भी कोरोना पीडि़त पाई गई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि राज्य में अब तक एक लाख 10 हजार 585 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से एक लाख आठ हजार 954 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। प्रदेश में कुल 1417 कोरोना पीडि़त हो चुके हैं। अच्छी खबर यह है कि इनमें 1011 लोग बीमारी को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। हालांकि प्रदेश में अब भी कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 382 है। हिमाचल में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
Recent Comments