News portals-सबकी खबर (सोलन )
हिमाचल के जिला सोलन भाजपा से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पार्टी ने वर्ष 2016 में जिला कार्यालय के लिए देखी जमीन का 90 लाख में सौदा किया और 85 लाख ब्याना दे दिया। पुलिस को दी शिकायत में आरोप है कि मालिक ने जमीन किसी दूसरे को बेच दी। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने सोलन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने जमीन मालिक और भाजपा के पूर्व पार्षद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एसपी सोलन अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, सवाल उठ रहा है कि जब सौदा 90 लाख में हुआ, 85 लाख ले लिए तो फिर बड़े घाटे में 26 लाख में किसी और को क्यों जमीन बेची।
एसपी ने बताया कि वैद्य ने एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि भाजपा सोलन में पार्टी कार्यालय बनाने जा रही थी। उन्होंने सोलन में एक बीघा जमीन खरीदने के लिए जमीन के मालिक को साल 2016 में 85 लाख अग्रिम राशि दी। जमीन का सौदा 90 लाख में तय हुआ। इसके बाद धारा 118 के तहत परमिशन के लिए मामला सरकार को भेजा, लेकिन इसी बीच भूमि मालिक ने यह भूमि किसी अन्य महिला को 26 लाख में बेच दी।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जमीन मालिक दीनानाथ के खिलाफ धारा 406, 417, 420, 467, 468, 471, 120 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले मेें एक अन्य भाजपा नेता को भी नामजद किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने बताया कि उन्होंने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
Recent Comments