News portals-सबकी खबर (कफोटा )
गिरिपार क्षेत्र के गांव भठाड़ में तेंदुए का आतंक है। खूंखार तेंदुए ने एक बकरे पर हमला कर दिया। उसे एक युवक ने बड़ी बहादुरी के साथ बचाया। युवक की बहादुरी की खूब तारीफ हो रही है।
बता दे कि कमरऊ तहसील के गांव भठाड़ में एक तेंदुए ने दिनदिहाड़े तपेंद्र चौहान के घर के समीप एक बकरे को अपना शिकार बनाने की कोशिश की। 33 वर्षीय तपेंद्र चौहान ने घर से बाहर आकर देखा कि थोड़ी दूर खेत में एक बकरा छटपटा रहा है। पास जाने पर पता चला कि एक तेंदुए ने बकरे को अपने जबड़े में जकड़ा हुआ है। तपेंद्र ने बिना समय गवाएं पत्थर से तेंदुए पर हमला कर दिया।
तेंदुआ हमले से हड़बड़ा गया और बकरे को छोड़ भागा। तेंदुआ काफी देर तक आसपास छुपा रहा। तपेंद्र अपने बड़े भाई जोगिंद्र चौहान को लेकर मौके पर पहुंचा और तेंदुए को भगा दिया। जोगिंद्र चौहान ने बताया कि दो सप्ताह पहले भी एक तेंदुआ खेत में घूमता नजर आया था। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। बहरहाल सोशल मीडिया पर तपेंद्र चौहान की बहादुरी की खूब प्रशंसा हो रही है।
Recent Comments