News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के धौलाकुआं क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर बंजारण में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग मंजूर अली मलिक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें बार-बार बिजली के कट लगने पर चर्चा की गई और बिजली बोर्ड को आगाह किया गया कि यह बिजली के कट बंद करें वरना शीघ्र ही जनता कार्यालय का घेराव करेगी। बैठक में बिजली विभाग से निवेदन किया गया कि यह जो आंख मिचौनी वाला खेल है इसे बंद किया जाए।
कहीं ऐसा न हो कि जनता को विद्युत कार्यालय का घेराव करना पड़े। मंजूर अली मलिक ने कहा कि आजकल पांवटा साहिब और धौलाकुआं सब-डिवीजन में लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं, जिसके लिए बिजली बोर्ड पूरी तरह से जिम्मेदार है। यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो एक-दो दिन में सभी लोग अधिशाषी अभियंता कार्यालय पांवटा साहिब में बिजली विभाग के खिलाफ एक आंदोलन करेंगे। इस मौके पर मंजूर अली मलिक अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग नाहन, यूनुस अली, नानू खान, नूरजहां मलिक, मोहम्मद रशीद, कासिम अली, अब्दुल मलिक, शमशाद बेगम, रूबी अंसारी, जाकिर अली, मुबारक अली, यासीन अली, शब्बीर अली, रफीक मोहम्मद, मीना मलिक, फिरोज खान, साहिल मलिक, शाहरुख खान, रसूलदीन, शेर सिंह चौधरी, पाल सिंह चौधरी, कमलेश चौधरी, पान सिंह, मेहरून्निसा, निर्मल सिंह चौधरी, रियाज अहमद, बलजीत सैणी, मामराज सैणी, चमन चौधरी, अंजू चौधरी, रमजान अली, नौशाद अली, यूनुस अली, मनूवर अली, ताबे हसन व दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Recent Comments