News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 75 वर्षीय महिला कोरोना से जिंदगी की जंग हर गई । सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 110 मामले आने बाद देररात्री एक कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गई है। राज्य में यह कोरोना से 10 वीं मौत हैं। बता दें कि मंडी जिला के सरकाघाट के चोलथरा की सास व बहु दो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसमें 75 वर्षीय लक्ष्मी देवी (सास) की कल रात्रि नेरचौक अस्पताल में मौत हुई है।
इन दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री पंजाब से जुड़ी थी। उससे पूर्व यह पंजाब में उपचार के लिए गई हुई थी। जहाँ से आने के बाद पहले सास पॉजिटिव पाई गई व बाद में उसकी बहु भी संक्रमित पाई गई थी। बता दे कि सरकाघाट क्षेत्र में ही कोरोना से यह चौथी मौत थी। सबसे पहले सरकाघाट से एक बुजुर्ग हार्ट पेशेंट दिल्ली उपचार को गया था और वह लॉकडॉउन की वजह से वही फंस गया था, बाद में उसकी मौत हो गयी थी।
उसके बाद एक सरकाघाट निवासी युवक की (सऊदी) विदेश में मौत हुई हैं। बताया जा रहा है कि उसकी अस्थियां अभी तक नही पहुच पाई है। तीसरी मौत चंडीगड़ में असम राइफल के जवान की पत्नी की हुई है। असम से वापिस आने बाद फौजी पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद पत्नी भी संक्रमित हुई थी और अब उक्त महिला की मौत हुई है। बता दें कि सोमवार का दिन प्रदेश के लिए अच्छा नहीं रहा है। किन्नौर व लाहुल स्पीति छोडकर सब जिलों से कोरोना मामले आये थे। जबकि सिरमौर जिले का नाहन व सोलन का बीबीएन क्षेत्र लगातार कोरोना गढ़ बना हुआ है।
Recent Comments