News portals-सबकी खबर (शिलाई )
कोरोना संक्रमित मामला आने बाद शिलाई बाज़ार को आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। 22 जुलाई बुधवार तक को शिलाई बाजार में लॉकडाउन रहेगा। दवाइयां और आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शिलाई बाजार में सभी दुकानें बंद रहेगी।हालांकि सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।
उधर ,एसडीएम शिलाई हर्ष अमरेंद्र सिंह ने इस बाबत सूचना जारी की है। जिसके अनुसार बुधवार को शिलाई में सारी दुकाने बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजीटिव मामला आने के बाद निर्णय लिया गया है, कि बुधवार को शिलाई में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सारी दुकानें बंद रहेगी।
जिलाधीश सिरमौर के आगामी आदेश तक बाजार बंद रहेगा। एसडीएम ने उपमंडल शिलाई के लोगों से अपील की है कि बुधवार को शिलाई बाजार की और न आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर कई लोग झूठी अफवाह फैला रहे हैं कि कोरोना संक्रमित बैंक कर्मचारी ने पिछले कल जन्मदिन पार्टी भी मनाई थी।
एसडीएम ने कहा कि इस तरह की कोई भी पार्टी कर्मचारी द्वारा नहीं मनाई गई थी। इसलिए इस तरह की झूठी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
Recent Comments