Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

बस किराये में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने पांवटा में धरना प्रदर्शन

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

आम जनता पर बढती महंगाई और  प्रदेश में सरकार की बस किराये में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने पांवटा में धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युकां प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने चेतावनी दी है कि प्रदेश सरकार इस फैसले को तुरंत वापस लें अन्यथा युवा कांग्रेस प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ आम जनता को साथ लेकर आंदोलन खड़ा करेगी। एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा के माध्यम से युकां ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।

मंगलवार को बारिश के बावजूद लोनिवि के पांवटा विश्राम गृह के समीप युकां प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों युकां कार्यकर्ताओं ने 25 फीसदी किराया बढ़ोतरी के खिलाफ रैली निकाली। प्रदेश सरकार के इस निर्णय को आम जनता पर बोझ बढ़ाने वाला बताया। युकां प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के इस समय में लिए गए जनविरोधी फैसले का सरकार के विरुद्ध खड़े होकर कड़ा विरोध किया जाएगा।
प्रदेश भाजपा की सरकार को तत्काल यह फैसला जनहित में वापस लेना चाहिए। युकां प्रदेश महासचिव इंतजार अली, पांवटा इकाई युकां इकाई अध्यक्ष प्रदीप कुमार, परमिंदर बिट्टू, रितेश मेहता, सतविंदर सिंह, विनोद कुमार, इकबाल सिंह, पूर्ण चंद, वीरेंद्र चौधरी, देवेंद्र सिंह, संजीव कुमार, मदन कुमार, पुनीत शर्मा, मोहित, अजय, मुशर्रफ हाशमी, इमरान, इरशाद, तारीफ अली, राजेन्द्र, मनीष, जोगिंदर सिंह, अरशद, मनोज चौहान, बॉबी व शॉकिन समेत युकां कार्यकर्ता का कहना है कि एक तरफ कोविड-19 से पूरा देश और प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त है। लोगों का व्यापार और रोजगार खत्म हो गया है। ऐसे में प्रदेश सरकार का बस किराया बढ़ाने का निर्णय आमजन पर भारी पड़ेगा।
यह पहले से परेशान जनता को राहत देने के बदले उनके जख्मों पर नमक डालने जैसा है। बस किराया बढ़ाकर जनता पर सरकार ने अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। कोरोना संकट में देश-प्रदेश में बढ़ी संख्या में लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा रहा है। दो वक्त की रोजी रोटी जुटाना तक भारी पड़ रहा है।


भाजपा सरकार की ओर से 25 फीसदी बस किराया बढ़ाने का निर्णय जनता के हित में कतई नहीं है। धरना प्रदर्शन के बाद मिनी सचिवालय के समीप युकां प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तत्काल इस फैसले को वापस लेने की मांग की जाती है। यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो युवा कांग्रेस कमेटी हर जिले में जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगी।

Read Previous

शिलाई में कोरोना दस्तक के बाद शिलाई बाज़ार सील, आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबन्ध

Read Next

गिरिपार मे कीट ने जकड़ी मक्की की फसल,किसान परेशान,विभाग से मद्द की गुहार

error: Content is protected !!