News portals-सबकी खबर (शिलाई)
गिरिपार के किसान इन दिनों मक्का की फसल में लगी एक बीमारी की समस्या से जूझ रहे हैं। बीमारी खेतों में तेजी से फैल रही है। क्षेत्र में बीजी जाने वाली पारंपरिक मक्का की फसल में इन दिनों एक कीट ने हमला बोल दिया है जो पौधे का ऊपरी भाग खा जाता है। यह रोग पूरे खेत में जंगल की आग की तरह फैल रहा है। कीट द्वारा पौधे के ऊपरी भाग में हमला करने से मक्के का पौधा सूख रहा है। किसानों का कहना है कि यदि इस रोग पर काबू नहीं पाया गया तो क्षेत्र के किसानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ेगा। गिरिपार के गांव माशू उपमंडल में शिलाई के गांव चाकरी, कुसेनु इलाक के किसानों कि अधिकांश फसल इस रोग से खराब हो रही है।
माशू के किसान कंवर सिंह शर्मा, किशन चौहान, शिलाई क्षेत्र के नोमु राम शर्मा, रतन सिंह नेगी, भगत राम सहित किसानों का कहना है कि मक्का के फूल आने वाली जगह के ऊपरी तने में यह कीट हमला बोल रहा है। यह सुंडीनुमा कीड़ा तने के अंदर ही विकसित हो रहा है जो ऊपरी भाग को खा जाता है जिससे मक्का का पौधा खराब हो जाता जिससे पौधा दो दिनों में पीला पड़ जाता है। किसानों का कहना है कि क्षेत्र में लोग मक्का की फसल बीजकर अपना अन्नपूर्ति का काम करते हैं। यदि इस रोग पर काबू नहीं पाया गया तो क्षेत्र के किसानों को लाखों की चपत लगेगी।
किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं के वैज्ञानिकों से मांग की है कि वैज्ञानिकों का एक दल क्षेत्र में भेजा जाए, ताकि इस रोग की जांच कर इसका जल्द ही उपचार बताकर मक्का की फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके। उधर, इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं के कृषि विशेषज्ञ डा. आनंद सिंह ने बताया कि किसान अपनी फसलों में साइपरमैथरीन नाम की दवा का दो मिलीलीटर प्रति ग्राम पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें तभी इस रोग पर काबू पाया जा सकता है।
Recent Comments