News portals-सबकी खबर (नाहन )
किराया बढ़ोतरी को लेकर जयराम सरकार ने कोरोना काल में आम जनता की कमर तोड़ी है |इस फैसला के बाद अब आम लोगों के लिए बस में सफर करना आसान नहीं होगा। सीधे तौर पर लोगों की जेब पर कैंची चलने वाली है। हालांकि, अभी सरकार ने बस किराये की नई दरों को लागू नहीं किया है। 25 फीसदी किराये में वृद्घि के बाद सवारियों की जेबें खाली होने वाली हैं यानी न्यूनतम सफर भी अब पांच रुपये से बढ़ाकर सात रुपये तय किया गया है। 10 किलोमीटर तक के सफर के भी सवारी को 22 रुपये तक किराया चुकाना होगा।
नई दरों के अनुसार सवारियों को सफर के पैसे तो चुकता करने ही होंगे, इस पर अलग से बीमा राशि भी देनी होगी, जो किराये में शामिल की जाएगी। बता दें कि प्रदेश सरकार ने 25 फीसदी किराया बढ़ाने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में इसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से 2.18 रुपये कर दिया है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में प्रति किलोमीटर के हिसाब से 1.40 रुपये अदा करना होगा।
यह किराया निगम की साधारण बसों का है। अभी पहाड़ी क्षेत्रों में 1.75 रुपये के हिसाब से किराया लिया जा रहा है, जिसे 25 फीसदी बढ़ाकर 2.18 रुपये कर दिया है। बस किराये की नई दरें लागू होने के बाद नाहन से शिमला का 137 किलोमीटर का सफर 302 रुपये होगा। जबकि, नाहन से पांवटा तक 45 किलोमीटर का सफर 100 रुपये हो जाएगा। इसी तरह नाहन से ददाहू का 36 किलोमीटर का सफर में सवारी को 82 रुपये किराये के तौर पर चुकाने होंगे।
उधर, नाहन बस अड्डा के प्रभारी एवं निरीक्षक सुखराम ने बताया कि बढ़े हुए बस किराये की नई दरें अभी लागू नहीं हुई हैं। उन्होंने माना कि सवारी पर बस किराये का बोझ पड़ना लाजिमी है। उन्होंने बताया कि बस किराये में बीमा राशि भी अतिरिक्त जोड़े जाने का प्रावधान है।
………..
बस रूट किलोमीटर पहले (रुपये) अब (रुपये)
नाहन-शिमला 136 242 302
नाहन-पांवटा 45 81 100
नाहन- ददाहू 36 65 82
नाहन-सराहां 40 72 89
Recent Comments