News portals सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल के छात्रों को आठवीं कक्षा से नीचे की कक्षाओं को अब प्रदेश से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियां व इतिहास पढ़ाया जाएगा, ताकि उन्हें पता रहे कि 25 जनवरी और 15 अप्रैल जैसे महत्त्वपूर्ण दिनों का हिमाचल से क्या नाता पता रहे । अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूली छात्र हिमाचल का इतिहास एवं गठन भी पढ़ेंगे। अब पाठ्यक्रम में हिमाचल से जुड़े कम से कम दो पाठ शामिल किए जाएंगे।
इसमें हिमाचल का इतिहास, इसकी मुख्य धरोहरें, गठन से पूर्व हिमाचल का क्या अस्तित्व था, प्रदेश गठन के दौरान किन-किन रियासतों को शामिल किया गया और अन्य राज्यों के कौन-कौन से हिस्से हिमाचल शामिल करके कौन कौन से नए जिले बनाए गए इसको लेकर बोर्ड की ओर से सिलेबस तैयार करने का काम शुरू हो गया है। प्रदेश के अधिकतर बच्चों को हिमाचल का इतिहास तो क्या, यह भी जानकारी नहीं होती है कि हिमाचल दिवस कब होता है और पूर्ण राज्यत्त्व दिवस क्यों मनाया जाता है। स्कूली बच्चों को अपने राज्य के बारे में इन महत्त्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूली पाठ्यक्रम में इन विषयों को जोड़ने निर्णय लिया है।
Recent Comments