News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब में महिला के साथ मारपीट करने और दहेज मांगने का मामला सामने आया है पांवटा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मारपीट करने और दहेज मांगने के चलते पति और ससुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। महिला ने बताया कि उसकी शादी वार्ड नंबर 3 शिव कॉलोनी बद्रीपुर तहसील पावंटा साहिब जिला सिरमौर निवासी सतेंद्र पुत्र बलवीर के साथ 8 मार्च, 2018 को हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद उसका पति इसे अपने साथ चेन्नई ले गया। वहां वह उसे तंग करने लगा और उसके पिता से एक लाख रुपये देने की मांग करने लगा।पति के अलावा ससुर व परिवार के अन्य सदस्य भी दहेज के लिए तंग करने लगे और घर से निकालने की धमकी दी। महिला ने बताया कि 3 जून, 2019 को उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। इस पर एक शिकायत पत्र थाना पावंटा साहिब में दी। महिला ने बताया कि पति ने मुझसे अपनी गलती की माफी मांगी।
कुछ महीनों तक सब ठीक रहा परंतु उसके बाद सास, ससुर, देवर व पति ने मिलकर मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। साथ ही 20 लाख रुपये के लोन के लिए दबाव बनाया। महिला ने बताया कि 26 मई, 2020 को पति ने इसके साथ मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस थाना पांवटा में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पति सतेंद्र व उसके पिता को गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया गया। यहां से आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Recent Comments