News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में पहली अगस्त से सभी निजी बसें सड़कों पर दौडेंगी। प्रदेश प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ने ऐलान किया है कि अगस्त माह की शुरुआत से सभी बसें सड़कों पर फर्राटे मारते हुए नजर आएंगी। हिमाचल प्रदेश में निजी बस बेडे़ में 3300 बसें हैं। बीते दिनों के दौरान प्रदेश में केवल 400 से 500 बसें ही दौड़ रही थीं, मगर कैबिनेट में किराया बढ़ोतरी के फैसले के बाद इस आंकडे़ में इजाफा हुआ है।
बुधवार को प्रदेश में 1200 के करीब बसें रूटों दौड़ीं। निजी बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव रमेश कमल का कहना है कि बसों के खडे़ होने से अधिकतर ऑपरेटर्ज का स्टाफ घर गया हुआ है। वहीं, कुछ बसों के खड़े होने से बैटरी खराब हो गई है। कुछ बसों के टायर पंक्चर हैं, जिसके चलते वे सड़कों पर बसें नहीं दौड़ा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब पहली अगस्त से बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी
खाली दौड़ रही बसें
हिमाचल प्रदेश में अभी भी प्राइवेट बसें खाली दौड़ रही हैं। किराए बढ़ोतरी के फैसले के बाद कई ऑपरेटर्ज ने बसों को रूटों पर दौड़ा दिया है, मगर कई रूटों पर सवारियां न होने से निजी बसें खाली ही दौड़़ रही हैं। ऐसे में ऑपरेटर्ज को रोजाना घाटे का सामना करना पड रहा है। प्राइवेट बस ऑपरेटर किराया बढ़ोतरी की अधिसूचना के इंतजार में हैं, ताकि घाटे की भरपाई हो सके।
परिवहन निगम दे रहा है नियमित सेवा
हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा प्रदेश में जनता को नियमित परिवहन सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। एचआरटीसी द्वारा राज्य में 1250 रूटों पर जनता को परिवहन सेवा प्रदान की जा रही है। हालांकि निगम बसों में अभी भी ऑक्यूपेंसी दर कम चल रही है, मगर इसके बाबजूद निगम द्वारा जनता को नियमित परिवहन सेवा प्रदान की जा रही है।
Recent Comments