News portals-सबकी खबर
भारत में कोरोना महामारी से ठीक होने वाले लोगों 7.70 लाख से ज्यादा हो गई है। भारत में रिकवरी रेट 63.16 पर्सेंट पहुंच गया है। देश में सबसे बेहतर रिकवरी रेट दिल्ली का है, जहां 85 पर्सेंट से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। उसके बाद लद्दाख का नंबर आता है, जो रिकवरी के मामले में अब तक टॉप पर था। दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डा. अरुण गुप्ता के मुताबिक, कोरोना से लड़ाई में सफलता के पीछे होम आइसोलेशन, टेस्टिंग और बेड कैपेसिटी बढ़ाना और प्लाज्मा थैरेपी बड़ी वजह रहे हैं।नोवेल कोरोना वायरस के लिए रिजर्व्ड 15,745 बेड्स में से 11,958 खाली पड़े हैं।
हैल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के नए मामले अब दिन-ब-दिन कम होते जाएंगे। कोविड मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य डा. डीके सरीन का कहना है कि दिल्ली की सीरोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट बताती है कि यहां अच्छी-खासी आबादी कोरोना के प्रति एक्सपोज हो चुकी है। डा. सरीन ने कहा कि हर्ड इम्यूनिटी डिवेलप होने से आने वाले दिनों में नए केसेज घटते जाएंगे। डा. डीके सरीन ने कहा कि ऐसा लगता है दिल्ली में बीमारी तेजी से फैली। कई लोग एसिम्प्टोमेटिक थे, इसलिए रूटीन टेस्टिंग से पकड़ में नहीं आए।
Recent Comments