News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के गर्लस होस्टल में कोविड केयर सेंटर शुरू करने का स्थानीय लोगों व महाविद्यालय की छात्राओं ने कड़ा विरोध किया है। गुरुवार को गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा इस मुद्दे पर स्थानीय एसडीम संगड़ाह को ज्ञापन सौंपा गया। छात्राओं का सामना अभी तक होस्टल में पड़ा है।
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, पूर्व विधायक रूप सिंह, भाजपा मंडल सचिव विजेंद्र शर्मा तथा कांग्रेस कार्यकर्ता कुशल सिंह व विक्रम चौहान आदि भी गुरुवार हॉस्टल में कोविड अस्पताल न खोले जाने मुद्दे पर एसडीएम से मिले। स्थानीय लोगों ने कोविड सेंटर के लिए नए संगड़ाह में अस्पताल भवन के अलावा हरिपुरधार, माइना तथा बोगधार आदि में सरकारी संस्थानों के चयन का सुझाव दिया। बुधवार को उपायुक्त द्वारा संगड़ाह व पांवटा साहिब में नए कोविड अस्पताल बनाए जाने संबंधी अधिसूचना जारी की जा चुकी है। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि, स्थानीय लोगों द्वारा कोविड सेंटर को लेकर दिए गए सुझावों को लेकर उपायुक्त से बात की जा रही है।
Recent Comments