News portals-सबकी खबर
हिमाचल मे कोरोना लगातार अपने पाव पसार रहा है हिमाचल प्रदेश में 24 घंटो में कोरोना के 102 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा सोलन जिला के 43, सिरमौर के 35, कांगड़ा के 11, मंडी के 7 मामले शामिल है। इसके अलावा चंबा-हमीरपुर में दो-दो, जबकि बिलासपुर व शिमला में एक-एक नया केस सामने आया है। इसके अलावा गुरुवार को 31 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में गुरुवार को 102 नए मामलों के साथ कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या 1834 हो गई है।
राज्य में अब तक 1136 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 671 तक पहुंच गई है। राज्य में इस महामारी के कारण अब तक 10 मौतें हो चुकी हैं। हमीरपुर और मंडी जिला में तीन-तीन, कांगड़ा और शिमला में दो-दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Recent Comments