News portals-सबकी खबर
हिमाचल में राज्य में एक बार फिर से 15 हजार सरकारी स्कूलों ने ऑनलाइन स्टडी में प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है।साथ ही शिक्षा विभाग भी अब हर घर पाठशाला के लिंक पर रोज यह अपडेट ले रहे हैंहालांकि जो आकंड़े समग्र शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर हैं, उससे तो साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले दो माह से ऑनलाइन शिक्षा सरकारी स्कूलों में जो बिलकुल ठप थी, वह अब एक बार फिर से बढ़ने लगी है। सरकारी स्कूलों में 12 कक्षाओं के ऑनलाइन स्टडी के लगातार बढ़ रहे रेशो से शिक्षा विभाग भी हैरान है।
20 प्रतिशत जो छात्र ऑनलाइन स्टडी का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं, उन्हें घर तक नोट्स भेजने के आदेश भी जारी किए गए हैं दरअसल कक्षा एक के 84 हजार छात्र ऐसे हैं, जो व्हाट्सऐप पर शिक्षकों के साथ कनेक्ट हो रहे हैं व कक्षाएं लगा रहे हैं। इसी के साथ तीसरी कक्षा के 53 हजार, कक्षा चौथी के 65 हजार, पांचवीं के 60 हजार, छठी व सातवीं के एक लाख 89 हजार, आठवीं के एक लाख, नौवीं के एक लाख सात हजार, दसवीं के दो लाख, जमा एक व दो के एक लाख 66 हजार छात्र ऑनलाइन स्टडी का हिस्सा व्हाट्सऐप के माध्यम से बन रहे हैं। खास बात यह है कि अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र व अभिभावक भी इस बात को समझ गए हैं कि ऑनलाइन स्टडी का ही एक माध्यम ऐसा बचा है, जिसके जरिए हम पढ़ाई कर सकते हैं।
Recent Comments