News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
सिरमौर में कोरोना के केस मामले लगातार बढ रहे है नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला से फैले कोरोना संक्रमण ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। मरीजों के लगातार बढ़ रहे आंकड़े से जिले के दोनों कोविड केयर सेंटर पैक हो गए हैं। इनमें अब नए मरीजों के लिए जगह नहीं बची है।नए मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे के साथ जिला प्रशासन भी पांवटा साहिब और संगड़ाह में नए कोविड सेंटर बनाने के लिए सरकारी भवनों को तलाश रहा है पच्छाद के सराहां सेंटर में 32 तो नाहन के त्रिलोकपुर में 60 बेड की व्यवस्था है जबकि एक्टिव केस 120 हो गए हैं।
सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि सराहां और त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर की क्षमता पूरी हो चुकी है। नए मरीजों के लिए पांवटा व संगड़ाह में केयर सेंटर बनाने के लिए भवन तलाशे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें सेंटर बनाने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रही हैं। जल्द ही सेंटर बनाए जाने के बाद नए मरीजों को वहां रखा जाएगा। पांवटा के तारूवाला स्कूल और पॉलीटेक्नीक कॉलेज धौलाकुआं के भवन में भी व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है ताकि यहां नए मरीजों को भर्ती किया जा सके।
Recent Comments