News portals-सबकी खबर
जलशक्ति विभाग अब जिला के पानी उपभोक्ताओं के नलों को आधार कार्ड से लिंक करने जा रहा है।विभाग के कर्मचारी गांव स्तर पर पहुंचकर प्रत्येक घर में लगाए गए नल को उसके मालिक के आधार कार्ड से जोडने के लिए दस्तावेज ले रहे हैं। गौर हो कि जिला में सैंकड़ों लोगों ने जल शक्ति विभाग की अनुमति के बिना भी नल लगाए हुए हैं। मिलीभगत से लगाए गए इन अवैध नलों का विभाग के पास कोई डाटा मौजूद नहीं है कि किस उपमंडल में कितने नल लगाए गए हैं। भविष्य में नलों की सही संख्या विभाग के पास उपलब्ध रहे, इसके लिए विभाग ने उपभोक्ताओं के नलों को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान गांव-गांव में चला दिया है।
लेकिन आए दिन शिकायतें मिलती हैं कि गांवों में पानी पर्याप्त नहीं मिल रहा है। पानी की समस्या से निपटने के लिए विभाग ने नलों को आधार कार्ड से लिंक करने की योजना बनाई है। उधर, जल शक्ति विभाग के एसडीओ हरभजन सिंह का कहना है कि विभाग के पास नलों की सही संख्या का आंकड़ा नहीं है। नलों को आधार कार्ड से लिंक करने के बाद अवैध तरीके से लगाए नल काट दिए जाएंगे व क्षेत्र में नियमित पानी की व्यवस्था आरंभ हो जाएगी।
Recent Comments