News portals-सबकी खबर (धर्मशाला)
हिमाचल प्रदेश में महामारी के बीच वाहन खरीदने वालों को एक और झटका लगेगा।, जितना महंगा वाहन होगा उतना ही ज्यादा रोड टेक्स देना पड़ेगा। हिमाचल में अब नए वाहन खरीदने वालों को पंजीकरण के समय आठ से दस फीसदी रोड टैक्स देना पड़ सकता है निमयों को देखते हुए और बाहरी राज्यों से खरीदकर लाए जाने वाले वाहनों पर अतिरिक्त दो फीसदी टैक्स लेने के नियमों में सुधार के लिए इन दिनों महकमा माथापच्ची कर रहा है।सारा प्रारूप तैयार होने के बाद अगस्त में नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।
बिजली और बस किरायों के बाद अब नए वाहनों के लिए रोड टेक्स बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के चलते पूरी तरह से ठप हो चुकी व्यवस्थाओं को सुचारू करने व राजस्व बढ़ाने के लिए अब सरकार नए-नए प्रयोग कर रही है, जिसका असर जनता पर ही पड़ेगा। हालांकि वाहन अच्छी इनकम होने वाले लोग ही लेंगे, लेकिन इस सारे खेल में जरूरमंद व्यक्ति भी पिस जाता है। नई व्यवस्था के बीच बढ़ते टेक्स के बीच आने वाले दिनों में लोगों की समस्याएं बढ़ जाएंगी।
Recent Comments