News portals-सबकी खबर
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को ऑनलाइन प्रसाद भेजने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है। एसडीएम तारुल रवीश ने पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालु चिंतपूर्णी मंदिर नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसे में उन्हें दर्शन करने की सुविधा यू-ट्यूब पर दी गई है। जो श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी के दरबार से प्रसाद की डिमांड करता है, तो प्रशासन उसे घर पर ही ऑनलाइन प्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था करेगा।
एसडीएम ने बताया कि श्रद्धालु को प्रसाद लेने के लिए चिंतपूर्णी ऑर्डर देना होगा। प्रशासन 101 रुपये से लेकर 11 सौ रुपये तक का प्रसाद श्रद्धालुओं को पोस्ट ऑफिस से भेजने की व्यवस्था करेगा।यू-ट्यूब पर श्रद्धालु चिंतपूर्णी मंदिर लाइव दर्शन कर सकेगे |
Recent Comments