News portals-सबकी खबर
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड 49310 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा करीब 13 लाख के पार पहुंच गया। एक दिन में सर्वाधिक 34602 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 31000 के पार जा पहुंचा है ।देश में पिछले दो दिन के भीतर एक लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। शुक्रवार शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें, तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 9895 नए मामले सामने आए और 298 लोगों की मौत हुई।
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 6472 नए मामले सामने आए और 88 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक संक्रमितों की संख्या के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण यह सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश और गुजरात से आगे निकल गया है। आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में गुजरात को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ गया है। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात संक्रमण के मामले में सातवें स्थान पर आ गया है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के बाद चौथे स्थान पर है।
Recent Comments