News portals-सबकी खबर (नाहन)
महामाया बाला सुंदरी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर मजदूर यूनियन ने आज डीसी सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी को ज्ञापन सौंप कर जल्द मांगे पूरी करने की मांग की है। यूनियन के महासचिव नरेश कुमार ने बताया कि मंदिर न्यास प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व प्रबंधन के साथ यूनियन का समझौता हुआ था कि प्रबंधन यूनियन को कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनाकर सौंपेगा। क्योंकि मंदिर न्यास के तहत कार्यरत दैनिक भोगियों को पसंद के आधार पर नियमित किया जा रहा है। जो सही नहीं है। मजदूर यूनियन ने डीसी सिरमौर से मांग करते हुए कहा कि कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची जल्द बनाई जाए।
इस वरिष्ठता सूची की सत्यापित कॉपी यूनियन को भी प्रदान की जाए। वरिष्ठता के आधार पर ही कर्मचारियों को नियमित किया जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर न्यास प्रबंधन द्वारा सभी कर्मचारियों पर एक जैसे नियम लागू नहीं किए जा रहे हैं। इससे कर्मचारियों में विरोध व विरोधाभास उत्पन्न हो रहा है ।उन्होंने डीसी सिरमौर से मांग करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों के साथ एक जैसा व्यवहार व नियम लागू किए जाएं। उधर, यूनियन के अध्यक्ष बलवंत सिंह ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मंदिर न्यास को वर्ष 2011 में 11 कर्मचारियों को 2 महीने के नियमित करने आदेश जारी किए गए थे। मगर मंदिर न्यास द्वारा इन कर्मचारियों को अभी तक नियमित नहीं किया गया है
Recent Comments