News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के शहीद स्मारक स्थल पर प्रातः 10:00 बजे भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सदस्यों ने कोरोना महामारी के संकट की इस विकट घड़ी में भी प्रशासन से अनुमति लेकर, सरकार व प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए कारगिल युद्ध के योद्धाओं को समरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पांवटा साहिब के स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके बाद उपस्थित सभी लोगो ने राष्ट्रीय गान व तदोपरांत सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नम आंखों से याद किया। इस मौके पर अमर शहीदों की वीरांगनाएं भी उपस्थित थी।
विधायक सुखराम चौधरी ने वीर नारियों को कारगिल विजय दिवस का स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। तथा उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया कि शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। पूरा देश हमेशा उनके सम्मान में एक साथ खड़ा रहेगा। युवा इन रियल हीरो से प्रभावित होकर देशहित तथा राष्ट्रहित में अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस समझते है और युवा पीढ़ी में भी देश के लिए प्राण न्योछावर करने की सोच जागृत होती है। विधायक सुखराम चौधरी ने आश्वासन दिया कि पांवटा साहिब में दिव्य और भव्य शहीद स्मारक का शिलान्यास 15 अगस्त को किया जाएगा। पूरा देश हुआ क्षेत्र इन वीर सैनिकों के बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। यह, हम और आप, सभी की तरफ से शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजली और शहीद परिवारों व वीर नारियों को सच्चा सम्मान है। वीर सैनिकों द्वारा ऑपरेशन कारगिल विजय मे भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।
आज से ही शहीद स्मारक के निर्माण हेतु चंदा एकत्रीकरण का कार्य शुरू किया गया। उपस्थित कई महानुभाव ने स्मारक हेतु चंदा दिया जिनमें मुख्यतः रामजी लाल ब्रेजा, नरेंद्र पाल सहोता, हृदेश कुमार बत्रा, सुरेश देवा, पृथ्वी सिंह, सुनील अत्री, करनैल सिंह, सुखविंदर सिंह, अवतार सिंह, रामभज धीमान, सतपाल सिंह, रमेश जी व नवनीत कौर शामिल है।
इस मौके पर स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष सीमा देवी, तहसीलदार कपिल तोमर ,डीएसपी वीर बहादुर, कोर भूतपूर्व संगठन की तरफ से कोर कमेटी से एस पी खेड़ा, सोम दत अत्रि, हरदेश कुमार बत्रा, करनैल सिंह, जीवन सिंह, विरेन्द्र सिंह चौहान, अध्यक्ष, दर्शन सिंह, उपाध्यक्क्ष, नरेन्द्र सिंह ठुंडू, सचिव, मोहन सिंह चौहान, सह-सचिव, तरुण गुरुगं, कोषाध्यक्ष, तिलक राज, सह-कोषाध्यक्ष, स्वर्ण जीत सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी, दिनेश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी व संगठन और प्रशासन के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
‘शहीदों की चिताऔं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा,
Recent Comments