News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र नघेता में कोरोना संकट के बीच डायरिया की दस्तक हुई है। जिसके बाद दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में आये हैं। स्वास्थ्य विभाग को मिली सूचना उपरांत बीएमओ राजपुर स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
विभाग ने एहतियातन पानी के सैंपल भरे हैं।
जानकारी के अनुसार नघेता गांव में डायरिया से हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि यहां हर घर से दो-चार लोग पीड़ित हैं। जिसमें महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं। स्थिति को बिगड़ता देख स्वास्थ्य विभाग ने यहां तुंरत उपचार देना शुरू कर दिया है। पीड़ित लोगों को विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर दवाइयां व अन्य आवश्यक उपचार दे रहे हैं |
ग्रामीण ओम प्रकाश, दिनेश, कमलेश, राकेश, अमित, विवेक आदि का कहना है कि कुछ दिन पूर्व गांव में एक दो लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। फिर अगले ही दिन इस बीमारी ने गांव में कुछ और लोगों को चपेट में ले लिया। जिसके बाद उन्होंने बीएमओ राजपुर को सूचित किया और वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचे।
बीएमओ राजपुर डॉ.अजय देओल ने बताया कि नाघेता में एक दर्जन ग्रामीणों को डायरिया की शिकायत थी | हालंकि लोगो को साफ सफाई को लेकर हिदायत दी गई हैं। जो ज्यादा पीड़ित हैं उन्हें दवाइयां वितरित की गई है। विभाग स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।
Recent Comments