News portals-सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को आठ कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें बस्सी गोहर से तीन मामले, कांगू सुंदरनगर से एक, डगयाल थुनाग से एक, सरकाघाट, बगस्याड़ और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक एक मामला आया है। गौरतलब है कि प्रदेश में रविवार को कुल 116 मामले कोरोना के सामने आए हैं। 27 मरीज ठीक हुए हैं। उधर हिमाचल हाईकोर्ट अब 29 जुलाई तक बंद रहेगा। पहले सोमवार से हाईकोर्ट खुलना था।
बता दें कि उप सचिव के पॉजिटिव आने के बाद सीएम जयराम पहले ही होम क्वारंटीन हैं। उनका सोमवार को टेस्ट होगा। प्रदेश में अब तक 2184 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1198 ठीक हो चुके हैं और 957 एक्टिव केस हैं। 12 मरीजों की कोरोना जान ले चुका है।
Recent Comments