News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश की 3226 पंचायतों में 20350 वार्ड होंगे। इसका खाका राज्य चुनाव आयोग ने तय कर दिया है। हर जिला व उसमें मौजूद ब्लॉक के हिसाब से यह आकलन करने के बाद इसमें केंद्रीय चुनाव आयोग के मतदान केंद्रों को देखते हुए विभाजन किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पंचायतों के 20350 वार्डों में मतदान करवाया जाएगा और इसी हिसाब से मतदान केंद्र यहां स्थापित होंगे। इसके साथ शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भी प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 497 वार्ड बनाए जाएंगे। इन वार्डों का खाका भी खींच लिया गया है।
प्रत्येक वार्ड में एक मतदान केंद्र होगा, वहीं पंचायतों में दो से तीन वार्ड भी बनाए जा सकते हैं। शहरी स्थानीय निकाय की बात करें, तो इस साल धर्मशाला नगर निगम के चुनाव भी करवाए जाने हैं, जिसमें 17 वार्ड रखे गए हैं। इसका कार्यकाल पूरा हो चुका है, जहां नया प्रशासन को चुना जाना है। केवल शिमला नगर निगम के चुनाव अभी नहीं होंगे, जिसे अभी लगभग दो साल का समय बचा है। केंद्रीय चुनाव आयोग यहां आम चुनाव के लिए 7734 मतदान केंद्रों की स्थापना करता है।
पिछले चुनाव में यही संख्या थी और इसके अनुसार ही वोटर एनरोलमेंट का काम भी किया गया था। इसी आधार पर यहां राज्य चुनाव आयोग ने भी वोटर एनरोलमेंट शुरू किया है, क्योंकि पहली जनवरी, 2019 के बाद यहां नए वोटर अभी वोटर लिस्ट में दर्ज किए जाने हैं।
पंचायतों ने मैपिंग का काम शुरू
वर्तमान में चल रही प्रक्रिया के तहत पंचायतों में वार्डों की मैपिंग का काम किया जा रहा है और 250 पंचायतों ने अब तक ड्राफ्ट पब्लिकेशन का काम पूरा कर दिया है। शेष पंचायतों को 31 जुलाई तक का समय दिया गया है, जिन्हें शेड्यूल के अनुसार चार-पांच दिन में यह काम पूरा करना जरूरी होगा।
500 पंचायतें इस पर तेजी के साथ काम कर रही हैं और एक हजार पंचायतों से रिपोर्ट मिली है, उसमें आंशिक रूप से यह काम शुरू कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग ने तय अवधि में यह काम पूरा करने को कहा है, ताकि पहली अगस्त से वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन लोगों की आपत्तियों व सुझावों के लिए लगा दिया जाए। इसके बाद फिर जिलाधीशों व मंडलायुक्तों का काम शुरू हो जाएगा, जिन्हें इन आपत्तियों का निपटारा तय अवधि में करना होगा।
Recent Comments