News portals-सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश के जिल्ला सिरमौर में एक साथ 31 मामले सामने आए हैं। हालांकि इससे पहले मोहल्ला गोविंदगढ़ के 26 संक्रमित एक साथ मिले थे। जानकारी के मुताबिक 31 में 16 महिलाएं व युवतियां है, जबकि 15 पुरुष हैं। तमाम नए मामले मोहल्ला गोविंदगढ़ से ही जुड़े हुए हैं। 137 में से 48 की रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि 33 इनकलक्लूजिव हैं। अहम बात यह है कि इसमें 35 अब भी पैंडिंग हैं। बता दें कि बीती रात 137 सैंपल के पैंडिंग होने की अधिकारिक जानकारी मिली थी, लिहाजा माना जा सकता है कि इन्हीं सैंपल्स की रिपोर्ट आई है। दीगर है कि शनिवार को 16 संक्रमितों ने एक साथ कोरोना को हराकर एक राहत भरी खबर भी दी थी।
बताया यह भी जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने शहर के तमाम बैंक कर्मियों के भी सैंपल लेने का फैसला लिया है। मोहल्ला गोविंदगढ़ से संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा लगभग 160 के आसपास है। नए मामलों के सामने आने के बाद सिरमौर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है।अहम बात यह है कि सिरमौर में 14 जुलाई तक 46 संक्रमित मिले थे। इसमें 6 ही सक्रिय मामले थे। यानि मात्र 13 दिन के भीतर ही पाॅजिटिव मिलने की संख्या 273 पहुंची है, जबकि एक्टिव केस 208 हो गए हैं। औसतन एक दिन में 21 संक्रमित मिल रहे हैं।उधर ज़िलाधीश डाॅ. आरके परुथी ने पुष्टि करते हुए कहा कि तमाम नए मामले गोविंदगढ़ मोहल्ला के ही हैं, जिन्हें कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।
Recent Comments