News portals सबकी खबर
भारत की संप्रभुता और अखंडता विरोधी गतिविधियों के आरोप में सरकार ने चीन के 47 और ऐप्स पर बैन लगा दिया है। केंद्र सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। ये सभी पहले बैन किए गए ऐप के क्लोन के तौर पर काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, इन ऐप्स पर बैन लगाने के संबंध में गत शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी की गई थी। इसके साथ ही अब तक 106 चीनी ऐप्स पर बैन लग चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर प्राइवेसी को लेकर 275 ऐप भी सरकार के निशाने पर आ गए हैं। इसमें पबजी और अली एक्सप्रेस जैसे ऐप भी शामिल हैं। सरकार ने इन 275 ऐप्स की पहचान जांच के लिए की है। यदि इन ऐप्स में राष्ट्रीय सुरक्षा या अन्य कोई उल्लंघन पाया जाता है, तो इन पर बैन लगाया जा सकता है। सरकार चीनी ऐप्स के अलावा ऐसे ऐप पर भी नजर रख रही है, जिनका चीन में भी निवेश है।
Recent Comments