News portals-सबकी खबर ( सिरमौर )
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की अंबोया पंचायत में एक दुखद मामला सामने आया है की63 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ई-पास नहीं मिल पाने के कारण एक महिला ने दम तोड़ दिया हैं। उक्त 63 वर्षीय महिला को चार दिन पूर्व ही अधरंग (पैरालाइज) अटेक पड़ा था। जिसके बाद लगातार ई-पास एप्लाई होते रहे व आखिर पीड़िता ने इलाज के न मिल पाने के कारण दम तोड़ दिया।इस बारे में जानकारी देते हुए अंबोया पंचायत के वार्ड नंबर 3 की सदस्य सुनीता देवी ने बताया कि चार रोज पहले कमला देवी पत्नी साधु राम निवासी वार्ड नंबर 3 को पैरालाइज का अटेक पड़ा था। जिसके बाद उनका इलाज राजपुरा व पांवटा सिविल अस्पताल में किया जा रहा था। लेकिन उसे स्पेशल ट्रीटमेंट की सख्त आवश्यकता थी।
जिसके चलते परिवार के लोग पिछले 4 दिन से लगातार रैफर केस के आधार पर ही पास अप्लाई कर रहे थे। यहां तक की नाहन में नोडल अधिकारी से भी इस मामले को लेकर बात की गई। लेकिन बार-बार अप्लाई करने के बाद भी कोविड-19 आपातकालीन ई-पास नहीं बन पाया।आख़िरकार बीते कल उचित इलाज नहीं हो पाने के कारण 63 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। इस पूरे प्रकरण बाद पंचायत अम्बोया के लोग खासे आक्रोशित हैं। हिमाचल प्रदेश में आपातकालीन में भी पास जारी न हो सकने वाला यह पहला मामला सामने आया है
Recent Comments