News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा नाहन में मंगलवार को करीब 142 करोड़ के उद्धघाटन व शिलान्यास किए जाने को कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने रेणूकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया। उन्होंने उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा रेणूकाजी में लंबित पड़े विकास कार्यों की ओर भी सीएम से ध्यान देने की अपील की। यहां जारी बयान में विधायक ने कहा कि, उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में जहां पूर्व सरकार के समय में शुरू हुए 33 केवी विद्युत सबस्टेशन व अस्पताल भवन का जहां वर्तमान मुख्यमंत्री उद्घाटन तक नहीं कर पाए वहीं यहां ज्यूडिशियल कोर्ट व बस-स्टेंड का वादा भी पूरा नहीं किया गया। नौहराधार में डिग्री कॉलेज, बस स्टैंड, सब्जी मंडी व साइंस लैब आदि कार्य भी लंबित है। इस तरह के कईं विकास के कार्य है जो जयराम सरकार चौथे साल में भी नहीं कर पाई।
हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत परमार का चुनाव क्षेत्र रहे इस हल्के के अलावा शिलाई, पच्छाद व पांवटा साहिब में भी विकास कार्य होने थे, जिन्हें शायद वर्तमान सरकार नहीं कर पाएगी। कांग्रेस विधायक ने कहा कि, लोक सभा चुनाव में सीएम ने नौहराधार में डिग्री कालेज खोलने की बात कही थी तथा क्षेत्रवासियों ने कॉलेज के नाम करीब 40 बीघा जमीन भी कर दी है। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में जमीनी स्तर पर जयराम सरकार एक पत्थर तक नही लगा पाई तथा कांग्रेस कार्यकाल में में हुए कामों के उद्घाटन किए गए है। विधायक ने पूछा कि, आखिर क्यों सीएम रेणुका अथवा उपमंडल संगड़ाह की जनता से सौतेला व्यवहार कर रहे है। विनय ने चेताया कि, इसका खामियाजा भाजपा को आगामी 2022 विस चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
Recent Comments