News portals-सबकी खबर
covid 19 के चलते बाहरी राज्यों से नौकरी छोड़कर घर लौटे हिमाचल प्रदेश के युवायो को अब बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इसके लिए हिमाचल सरकार के आदेश पर जिला रोजगार कार्यालयों ने समस्त विकास खंडों को पत्र जारी कर दिए हैं। इसके लिए युवाओं को पंचायत सचिव से संपर्क करना होगा। इसमें योग्यता पूरी होने पर ही युवाओं को भत्ता मिलेगा, ताकि युवा नौकरी जाने के बाद अपना खर्च चला सकें। जिला रोजगार कार्यालय चंबा ने तो इसके प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। ये योग्याएं होना जरूरी ,युवकों का 12वीं पास होना जरूरी है। एक वर्ष से आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज हो आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख से कम और आयु 20 से 35 वर्ष के बीच हो
युवाओं को आंकड़ा जुटाने के लिए रोजगार विभाग की ओर से जिला चंबा के समस्त विकास खंडों को पत्र जारी किया है। इसे पंचायत स्तर पर भी सर्कुलेट कर दिया है। कोरोना के चलते युवाओं को बाहरी राज्यों में विभिन्न रोजगार छोड़कर घर आना पड़ा है। विभाग ने स्किल रजिस्टर में भी युवाओं को पंजीकरण करने की अपील की है। जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद चौहान ने बताया कि इस बारे समस्त विकास खंडों को पत्र जारी कर दिया है। युवा पंचायत सचिवों के माध्यम से बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Recent Comments